-
मतदाता शीघ्र एसआईआर फार्म भरकर जमा कर दें – कासिम अंसारी
-
इटावा। एसआईआर प्रक्रिया में महत्वपूर्ण और सराहनीय योगदान देने पर वरदान वेलफेयर एसोसिएशन एवं बुनकर एकता समिति के तत्वावधान में कासिम अंसारी ने अपनी टीम के साथ बाह अड्डा स्थित कार्यालय पर दो बीएलओ को सम्मानित किया। वरदान वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कासिम अंसारी ने अपनी टीम के साथ करनपुरा व बाह अड्डा के बीएलओ उग्रसेन तथा पुरोहितन टोला की बीएलओ विमला देवी को बुके देकर, पुष्प अर्पित कर और शाल उढ़ाकर सम्मानित किया साथ हो उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की। कासिम अंसारी ने कहा दोनों बीएलओ क्षेत्र में कड़ी मेहनत कर लोगों तक एसआईआर फार्म पहुंचा कर फार्म भरने में काफी सहायता कर रहे हैं ताकि लोग फार्म भरने से छूट न जायें। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि वह अपना एसआईआर फार्म भरकर बीएलओ के पास अवश्य जमा कर दें और अगर फार्म भरने में कोई दिक्कत आए तो बाह अड्डा स्थित कार्यालय पर आकर अपनी समस्या का समाधान कराएं। बीएलओ उग्रसेन ने बताया कि करीब 900 फार्म वितरित हो चुके हैं और करीब 725 फार्म अपलोड हो चुके हैं। बीएलओ विमला देवी ने बताया कि अधिकांश फार्म वितरित हो चुके हैं और लगभग 800 फार्म अपलोड हो चुके हैं। इस अवसर पर दिव्यांशु, राजीव पाल, हाफिज मोहम्मद आबिद, मोहम्मद शाबान, जीशान अंसारी, शफीक अंसारी, इमरान खान, डा. मोहम्मद रफी, शावेज़ नक़वी आदि उपस्थित रहे।
वरदान वेलफेयर एसोसिएशन ने बीएलओ को किया सम्मानित
