पुलिस ने सरिया, बाइक व बैटरी समेत भारी माल बरामद
- निर्माणाधीन मकान से चोरी करने वाले दो अभियुक्त गि
रफ्तार, पुलिस ने सरिया, बाइक व बैटरी समेत भारी माल बरामद
फतेहपुर। एसपी के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए निर्माणाधीन मकान से चोरी करने में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से 75 नग सरिया (छोटा–बड़ा विभिन्न आकार), 21 रिंग लोहा, एक बैटरी, तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की, जिसे आरोपी चोरी की घटनाओं में उपयोग करते थे।पुलिस के अनुसार दोनों अभियुक्त क्षेत्र में निर्माणाधीन मकानों को निशाना बनाते थे और मौका मिलते ही निर्माण सामग्री व लोहे के सामान चोरी कर ले जाते थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को दबोच लिया।बरामदगी के बाद थाना कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऐसी अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए टीम लगातार सक्रिय है और क्षेत्र में गश्त एवं निगरानी बढ़ा दी गई है।
