
इटावा। एसआईआर अभियान के अंतर्गत बीएलओ द्वारा हो रही फीडिंग में मतदाताओं के नाम अन्य जनपदों की विधानसभा में फीड होने के बाद उस गलत फीडिंग को निरस्त कराए जाने के संबन्ध में सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर समस्या के निराकरण की मांग की।
जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बब्लू, जिला महामंत्री वीरू भदौरिया, एसआईआर प्रभारी उदयभान सिंह यादव, एसआईआर निगरानी समिति अध्यक्ष लाखन सिंह जाटव, उपाध्यक्ष अनवार हुसैन, सपा प्रवक्ता विक्की गुप्ता, जिला सचिव प्रवीन कुशवाह, राजेश यादव, कमलेश दतावली, अंकुर यादव आदि ने जिलाधिकारी से मिलकर अवगत कराया जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान में लेकर उपरोक्त समस्याओं को शीघ्रता से निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
फोटो 05- डीएम से बातचीत करते सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू व अन्य।
