सामूहिक विवाह कार्यक्रम 35 जोड़े एक दूजे के हुए

इटावा। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम श्री बालाजी मण्डप में आयोजित कराया गया, जिसमें कुल 35 जोड़ों की शादी करायी गयी, जिसमें से 5 मुस्लिम जोड़े शामिल रहे। सभी जोड़ों की कन्याओ ने अपने अपने वर को मालायें पहनाई, मुस्लिम कन्याओं का मौलिवियों द्वारा मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार एवं हिन्दू कन्याओ का विवाह हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार सभी रस्में अदा कर करायी गयी।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सदर विधायक सरिता भदौरिया ने सभी वर, बधुओ को आशीर्वाद देेते हुए कहा कि सभी जोड़े सलामत रहे आगे आने वाला आप सबका जीवन सुखमय हो यही कामना है। उन्होने कहा कि जितने जोडे़ आज विवाह के बन्धन में बंध रहे हैं पत्नी पति का, पति पत्नी का सम्मान करें, घर के बड़े बुजुर्गो का सम्मान कर उनका भी आशीर्वाद लें जब आप एक दूसरे का सम्मान करेंगे तो समाज में आपका भी सम्मान होगा। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीब, निर्धन, परिवारो की पुत्रियों की शादी कराने का लिया गया निर्णय बहुत ही सराहनीय है। ऐसी कन्याओं की शादी कराना बहुत ही पुण्य का कार्य है। उन्होने कहा कि सामूहिक शादियो के आयेाजन ब्लाक स्तर पर कराये जायेगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनार्न्तगत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले जरूरतमन्द, निराश्रित, निर्धन परिवारों को शासन द्वारा एक लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत हैं जिसमें कन्या को अनुदान के रूप में 60 हजार रूपये खाते के माध्यम से प्रदान किये जा रहे है, इसके साथ 25 हजार रूपये का सामान दिया जाता है एवं 15 हजार रुपए खाना आदि व्यवस्था में किया जाता है। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम, उप निदेशक कानपुर समाज कल्याण विभाग, जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, सचिन यादव जिला पंचायत सदस्य, प्रदीप तिवारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी संध्या रानी बघेल, जिला सूचना अधिकारी नीलम यादव सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *