अटल बिहारी की प्रतिमा को 20 दिसम्बर तक लगाया जाए – शरद बाजपेई

मांग पूरी न होने पर 21 से आमरण अनशन की चेतावनी दी

(शावेज़ नक़वी)
इटावा। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नगर पालिका परिषद में नेता प्रतिपक्ष शरद बाजपेयी ने डीएम शुभ्रांत शुक्ला से मुलाकात की, उन्होंने अटल पथ पर लगी अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा की मुद्रा पर आपत्ति जताई और बीस दिसम्बर तक इस प्रतिमा को बदलकर सावधान की मुद्रा में या अभिवादन करते हुए लगाने की मांग की और अगर प्रतिमा बीस दिसम्बर तक बदलकर नहीं लगाई गई तो इक्कीस दिसम्बर को आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी।
भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि मैं पिछले लगभग डेढ़-दो वर्षों से प्रार्थना पत्र दे रहा हूं 2024 से 2025 तक मैं छ: प्रार्थना पत्र दे चुका हूं लेकिन प्रशासन टस से मस नहीं हुआ न ही गम्भीर दिखाई दिया, जब हाथ जोड़कर अटल जी की प्रतिमा लगाई गई थी तो मेरे विरोध करने पर प्रतिमा को हटवाया गया लेकिन उस प्रतिमा के हाथ जोड़े हटाकर, उन हाथों को छाती पर रख दिया गया है यह अनोखी मुद्रा सिर्फ इटावा में ही दिखाई देगी, मेरी ये समझ में नहीं आ रहा कि जब प्रतिमा को हटाया ही गया था तो फिर सावधान की मुद्रा में क्यों नहीं लगाया गया, कौन है जिसके कारण अटल जी का इतना अपमान हो रहा है। शरद बाजपेयी ने कहा कि मैंने डीएम से मांग की है कि 20 दिसम्बर तक अटल जी की प्रतिमा को सावधान की मुद्रा में या अभिवादन करते हुए लगाया जाए साथ ही प्रतिमा के ऊपर एक बड़ा छत्र लगाया जाए व प्लेटफार्म को बड़ा किया जाए जिसके लिए दो घेरों के बाद तीसरा बड़ा घेरा बनाकर प्लेटफार्म बड़ा किया जाए इसी घेरे पर लाइटें व फुब्बारे लगाईं जांए। जिससे 25 दिसम्बर को उनके जन्मदिन पर इस प्रतिमा का दिव्य और भव्य अनावरण कराया जाए। शरद बाजपेयी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न के साथ इस तरह का व्यवहार बेहद निंदनीय है। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए चेताया कि उनकी मांगों को 20 दिसम्बर तक हर हाल में पूर्ण कराया जाए, अगर बीस दिसम्बर तक प्रतिमा बदलकर नहीं लगाई गई और मांगों को पूर्ण नहीं किया गया तो 21 दिसम्बर को अटल जी के चरणों में इटावा वासियों के साथ आमरण अनशन पर बैठूंगा। इस अवसर पर पूर्व नगर उपाध्यक्ष अरुण मिश्रा, सोमेश अवस्थी, एस पी सिंह तोमर आदि सहित नगरवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *