इटावा। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि विकास खण्ड स्तर पर स्वावलंबन कैम्प आयोजित किये जा रहे है। जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की योजनाओं को जनमानस तक पहुंचाने के उद्देश्य से अपने-अपने स्टाल लगाये जाने है।
उक्त निर्देशों के अनुपालन में विकास खण्ड बढपुरा में स्वावलंबन कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें सम्बन्धित विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित स्टाल लगाये गये तथा उपस्थित आम जन मानस को उ.प्र. सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुये अपील की गई की लाभार्थी अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ प्राप्त कर लाभान्वित हों। उक्त कैम्प में प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी / एडीओ एंव शोभारानी बाल विकास परियोजना अधिकारी एंव अन्य विभागीय आधिकारी / कार्मिक उपस्थित रहे। जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार कार्यक्रम में श्री अजित कुमार दुबे, संजीव कुमार व श्रीमती सोनम ने प्रतिभाग किया। श्री अजित कुमार दुबे के द्वारा मिशन शक्ति-5.0 के अन्तर्गत संचालित समस्त कार्यक्रमों तथा वन स्टाप सेन्टर, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एंव महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, चाइल्ड हैल्प लाइन आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कराई गई।
विकास खण्ड बढपुरा में स्वावलंबन कैम्प का हुआ आयोजन
