उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित
फतेहपुर।एसपी फतेहपुर के निर्देशन में सीओ यातायात द्वारा यातायात जागरूकता माह–2025 का सफलतापूर्वक समापन किया गया। समापन समारोह के दौरान सड़क सुरक्षा एवं जनजागरूकता से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।इसके साथ ही सड़क सुरक्षा, जनजागरूकता बढ़ाने तथा सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पुलिस कर्मियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।कार्यक्रम के माध्यम से जनता को सुरक्षित यातायात, हेलमेट/सीटबेल्ट उपयोग, नियम पालन एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम का संदेश दिया गया।
यातायात पुलिस द्वारा ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आगे भी निरंतर जारी रखने की बात कही गई।
