हुसैनगंज में विधायक उषा मौर्या ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का लिया विस्तृत जायज़ा
फतेहपुर।हुसैनगंज विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी की विधायक उषा मौर्या जी ने स्वयं मौजूद होकर मतदाता फॉर्म भरवाए और चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान का विस्तृत जायज़ा लिया।विधायक उषा मौर्या जी ने बीएलओ से वार्ता करते हुए नए नाम जोड़ने, त्रुटि सुधार, पते के सत्यापन तथा पात्र मतदाताओं को सूची में शामिल करने की पूरी प्रक्रिया को समझा।उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में होना अत्यंत आवश्यक है। यह कार्य पूर्ण गंभीरता और पारदर्शिता के साथ होना चाहिए।इस दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों के दस्तावेज़ों का सत्यापन भी देखा और लोगों को जागरूक करते हुए अधिक से अधिक पात्र लोगों से फॉर्म भरवाने की अपील की।विधायक उषा मौर्या जी की सक्रिय मौजूदगी से अभियान में उत्साह बढ़ा और लोगों ने भी बड़ी संख्या में भागीदारी की।
बीएलओ टीम पूरे मनोयोग से कार्य करती दिखी और पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्वक तथा व्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ।
